झज्जर में लगातार दूसरे दिन गहरा कोहरा छाया
झज्जर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गहरा कोहरा छाया रहा। हालांकि वीरवार रात से ही कोहरा छाना शुरू हो गया था। शुक्रवार की सुबह गहरे कोहरे से हुई और दृश्यता शून्य रही। लगभग साढ़े 8 बजे कोहरा हल्का छटा तो दृश्यता 20 से 25 मीटर तक हुई। कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई और वाहन चालक लाइट जलाकर गतंव्य की तरफ गए। अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 08:58 IST
झज्जर में लगातार दूसरे दिन गहरा कोहरा छाया #SubahSamachar
