फतेहाबाद में छाई धुंध, क्रेटा गाड़ी नहर में गिरी

फतेहाबाद में लगातार धुंध छा रही है। वीरवार देर रात से ही धुंध छानी शुरू हो गई थी जो कि सुबह तक जारी है। विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत हुई तो स्कूल बसें 15 से 20 मिनट तक स्टॉपेज पर देरी से पहुंची। वहीं, रतिया से भूना रोड पर गांव मुंशीवाला के पास रताखेडा माइनर में घनी धुंध छाने के कारण क्रेटा गाड़ी गिर गई। यह क्रेटा गाड़ी सोनीपत के युवक की बताई जा रही है। सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। कार को क्रेन की मदद से माइनर से बाहर निकाला गया। जब कार बाहर निकाली गई, तब उसमें कोई सवार नहीं मिला। रतिया शहर थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग का कहना है कि क्रेटा गाड़ी खाली मिली। बाकी मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सोनीपत निवासी दीपक देर रात को रतिया शहर स्थित गोशाला के नजदीक अपनी ससुराल आ रहा था। धुंध के कारण उसको नहर नजर नहीं आई। इससे गाड़ी बेकाबू होकर माइनर में गिर गई। बाद में वह सन रूफ को खोलकर बाहर निकला। हालांकि पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में छाई धुंध, क्रेटा गाड़ी नहर में गिरी #SubahSamachar