Pathankot: जंगल से भटक रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरण, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचे एक हिरण का वन जीव विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक गांव शेरपुर में कुछ लोगों ने सुबह एक जंगली जानवर को भटकते देखा। जिसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन जीव विभाग को दी। वाइल्डलाइफ सेंचुरी कथलौर के इंचार्ज अभिनंदन शर्मा ने विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मश्कत के बाद जंगली जीव का रेस्क्यू करने कर डॉक्टर सहायता के बाद वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में छोड़ दिया गया। उधर इस जंगली जीव करी रिहायशी इलाके मे पहुंचने की सूचना हल्के के विधायक व मौजूद कैबिनेट मंत्री लालचंद भी तुरंत गांव शेरपुर पहुंचे और उनकी ओर से जंगली जीव का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए विभागीय कर्मचारियों की प्रशंसा भी की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 17:15 IST
Pathankot: जंगल से भटक रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरण, वन विभाग ने किया रेस्क्यू #SubahSamachar
