झज्जर में श्री धीरूभाई अंबानी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब दरियापुर ने जीता
रिलायंस मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप एवं रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से श्री धीरूभाई अंबानी की 93वीं जयंती के अवसर पर 10 दिवसीय श्री धीरूभाई अंबानी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एमईटी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर-5 में किया गया। इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट में 28 गांवों एवं कंपनियों की टीमों ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दरियापुर एवं सिलानी गांव की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल मैच में टॉस जीतकर दरियापुर की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलानी गांव की टीम ने 12 ओवर में 74 रन बनाकर लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दरियापुर गांव की टीम ने 2 विकेट शेष रहते हुए 75 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस मैच में दीपक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सिलानी टीम को कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जबकि तीसरे स्थान पर निमाणा गांव की टीम रही। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रिलायंस मेट के सीएसआर एवं सुरक्षा प्रमुख कर्नल रोमेल राजन ने विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। विजेता दरियापुर गांव की टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51,000 की नकद राशि प्रदान की गई। उपविजेता सिलानी क्रिकेट टीम को 31,000 और तृतीय स्थान प्राप्त निमाणा टीम को 11,000 की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दरियापुर गांव के अभिलाष को प्रदान किया गया, जिन्हें 5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। मैच के दौरान अंपायर की भूमिका में मनीष एवं नकुल उपस्थित रहे जबकि स्कोरर के रूप में राजकुमार पंघाल, संजय गुलाटी एवं अक्षय धनखड़ ने अपनी सेवाएं दीं। मैच के दौरान बिजेंद्र ने कमेंट्री कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दरियापुर के सरपंच पवनपाल, ग्राम पंचायत सिलानी के सरपंच जयवीर, लोकेश कापसे, चंचल, बीरेंद्र सिंह, नीरज उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 17:20 IST
झज्जर में श्री धीरूभाई अंबानी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब दरियापुर ने जीता #SubahSamachar
