कमला नेहरू कॉलेज फॉर विमेन फगवाड़ा में साइबर क्राइम अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन
कमला नेहरू कॉलेज फॉर विमेन फगवाड़ा के एनएसएस डिपार्टमेंट की तरफ से साइबर क्राइम अवेयरनेस पर एक सेमिनार ऑर्गनाइज़ किया गया, जिसमें विजय कंवर पाल डीएसपी नारकोटिक्स सेल जालंधर चीफ स्पीकर थे और फगवाड़ा सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऊषा रानी ने विशेष महमान के तौर पर हिस्सा लिया। प्रिंसिपल डॉ. सविंदर पाल, वाइस प्रिंसिपल रुमिंदर कौर, कुलदीप सिंह सीनियर अकाउंट इंचार्ज, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर निधि जस्सल, डॉ. तविशा और वॉलंटियर्स ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए, विजय कंवर पाल ने स्टूडेंट्स को अलग-अलग तरह के साइबर क्राइम, अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अलग-अलग तरीकों, साइबर फ्रॉड- इंटरनेट के ज़रिए ऑनलाइन किए जाने वाले क्राइम, ई-मेल और सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में भी डिटेल में जानकारी दी। उन्होंने सभी को टू-स्टेप वेरिफिकेशन-सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करके अपने सोशल अकाउंट को सेफ रखने और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने अकाउंट की जानकारी फोन या किसी और डिवाइस से किसी के साथ शेयर न करें और साइबर क्राइम होने पर अपने शहर के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम के कारणों, प्रकारों और सरकार द्वारा इसके लिए तय सज़ा पर भी चर्चा की और कहा कि क्राइम होने पर 1930 नंबर डायल किया जा सकता है ताकि क्राइम को तुरंत रोका जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 09:54 IST
कमला नेहरू कॉलेज फॉर विमेन फगवाड़ा में साइबर क्राइम अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन #SubahSamachar
