दिल्ली: इंस्टाग्राम से ठगी करने वाले आरोपी को साइबर सेल ने हिसार से किया गिरफ्तार
बाहरी उत्तरी जिला साइबर सेल ने इंस्टाग्राम पर आईफोन का विक्रेता बनकर ठगी करने वाले एक जालसाज को हिसार से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पकड़े जाने से आठ से नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। पुलिस इसके अन्य साथी की तलाश कर रही है। पकड़े गए जालसाज के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि जिला साइबर सेल को ठगी की एक ऑनलाइन शिकायत मिली। जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे इंस्टाग्राम पर दिल्ली एप्पल स्टोर के नाम से एक इंस्टाग्राम चैनल मिला, जिसमें रियायती दरों पर एप्पल आईफोन देने का दावा किया गया था। शिकायतकर्ता ने इंस्टाग्राम मैसेंजर के जरिए अकाउंट से संपर्क किया और इसे असली मानकर सौ रुपये बुकिंग राशि देकर आईफोन 16 प्रो बुक कर लिया। इसके बाद उन्हें वारंटी, बॉर्डर टैक्स, शिपिंग, मेल सत्यापन और सिम एक्टिवेशन जैसे कई झूठे बहानों के जरिए 29 यूपीआई लेनदेन के जरिए करीब 66 हजार रुपये का भुगतान करवा लिया। पैसे जमा करने के बाद आरोपी ने जवाब देना बंद कर दिया और फोन भी नहीं दिया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। तकनीकी जांच के जरिए आरोपी के इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले नंबर का पता चला। नंबर हिसार हरियाणा के कालीरावण गांव निवासी अमन के नाम पर पंजीकृत था। पुलिस को पता चला कि कालीरावण हिसार साइबर धोखाधड़ी गतिविधियों का केंद्र है। पुलिस की टीम ने आधी रात को छापेमारी अभियान शुरू किया और गांव के खेतों और कई घरों की तलाशी ली। काफी तलाश के बाद भी आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने 23 अक्तूबर को अमन को गांव से गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:26 IST
दिल्ली: इंस्टाग्राम से ठगी करने वाले आरोपी को साइबर सेल ने हिसार से किया गिरफ्तार #SubahSamachar
