सफाई कार्य के दौरान सभासद पर हमला, हालत गंभीर; VIDEO

आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर नगर पालिका के सफाई अभियान के दौरान वार्ड नं.-01 के सभासद सन्तोष चौहान पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। सभासद के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना करीब साढ़े तीन बजे की है। सभासद संतोष चौहान नाले की सफाई करवा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के जितेन्द्र चौहान, मोहित चौहान, वतन, रतन और राहुल ने आपत्ति जताते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लोहे की राड, फावड़ा, लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से सभासद पर हमला किया। सिर पर चोट लगने से चौहान बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद मोहल्लेवासियों ने बीच-बचाव कर उन्हें होश में लाने की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों में भय और आक्रोश देखा गया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पीड़ित सभासद ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 11:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सफाई कार्य के दौरान सभासद पर हमला, हालत गंभीर; VIDEO #SubahSamachar