Shahjahanpur: प्लेटफॉर्म नंबर एक पर निर्माण कार्य ने पकड़ी गति, अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत हो रहे काम
अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ ली है। अब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कार्य चल रहा है। प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने के बाद पत्थर डाले गए हैं। प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन का निर्माण पूरा होने के बाद दिसंबर महीने में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर काम शुरू किया था। प्रमुख प्लेटफॉर्म होने के चलते इसे ऊंचा किया गया। इसके चलते फर्श को तोड़े बिना ही मिट्टी डाल दी गई। उसके बाद पत्थर लगाने का काम चल रहा है। प्रारंभ में धीमी गति से होने वाले कार्य के बाद अब गति पकड़ ली है। इससे यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:56 IST
Shahjahanpur: प्लेटफॉर्म नंबर एक पर निर्माण कार्य ने पकड़ी गति, अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत हो रहे काम #SubahSamachar
