Budaun News: कांग्रेस स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने लिया एकता-अखंडता का संकल्प

बदायूं में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय, परशुराम चौक पर पार्टी ध्वजारोहण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण से पूर्व उपस्थित कांग्रेसजनों ने वंदे मातरम्, ध्वज गीत एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन कर देशभक्ति और संगठन के प्रति निष्ठा का परिचय दिया। मुख्य अतिथि ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक ऐसी विचारधारा है जिसने देश को आजादी दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यही विचारधारा आज भी देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Budaun News: कांग्रेस स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने लिया एकता-अखंडता का संकल्प #SubahSamachar