झज्जर में बाल विवाह को लेकर बच्चों को किया गया जागरूक
जहाजगढ़, अच्छेज पहाड़ीपुर, कबलाना, पाटोदा, बिसाहन, चिमनी, गोछी और बेरी गांव के सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर जागरूक किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी, शिक्षा विभाग, एमडीडी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अच्छेज पहाड़ीपुर की प्रवक्ता पूनम ने कहा कि जिस भी लड़का या लड़की का बाल विवाह होता है, उनमें इतनी समझ नहीं होती कि वह घर गृहस्थी चला सके। इस कारण परिवार में तनाव बना रहता है और फिर वह तनाव आगे चलकर घरेलू हिंसा का रूप ले लेता है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाकरा से अध्यापक राजेश ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, इसलिए शिक्षित होना सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह बच्चों से उनके शिक्षित होने के अधिकार को छिन लेता है, जिससे आगे चलकर उसको काफी सारी चुनौतियों को सामना करना पड़ता है, इसलिए बाल विवाह रोकथाम जरूरी है। इस अवसर पर विपिन, मनोज कुमार, संदीप जांगड़ा, मनीषा, राजेश, पवन मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:35 IST
झज्जर में बाल विवाह को लेकर बच्चों को किया गया जागरूक #SubahSamachar
