भारी विरोध के बीच रेलवे ने स्टेशन रोड की तीन दुकानों पर लगाई सील, चार घंटे चली खींचतान
रेलवे ने अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए स्टेशन रोड पर बस अड्डे के सामने स्थित दुकानों पर सील लगाई। सोमवार दोपहर को रेलवे की इंजीनियरिंग टीम और आरपीएफ को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। चार घंटे में महज तीन दुकानों पर सील लग पाई। व्यापारी एकजुट होकर अपनी दुकानों के शटर गिरकर कोर्ट में चल रहे मुकदमों के दस्तावेज लेकर दुकानों के सामने खड़े हो गए। आरपीएफ और रेलवे की इंजीनियरिंग टीम के बार-बार समझाने पर भी वह कोर्ट में मामले विचार अधीन होने का हवाला देकर अपनी बात पर अड़े रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:30 IST
भारी विरोध के बीच रेलवे ने स्टेशन रोड की तीन दुकानों पर लगाई सील, चार घंटे चली खींचतान #SubahSamachar
