रेवाड़ी: रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार बीडीपीओ सौरव के पिता बोले- मेरा बेटा होनहार, उसे फंसाया गया
35 हजार रुपये की रिश्वत के आरोप में पकड़े गए बीडीपीओ (रेवाड़ी) सौरव उपाध्याय की गिरफ्तारी सबसे ज्यादा चर्चा में है। अब सौरव उपाध्याय के पिता विपिन उपाध्याय अपने बेटे के लिए खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे का एक साजिश के तहत करियर खत्म की कोशिश की गई है। उनके बेटे का कसूर कुछ नहीं था, बस वह कुछ ऐसे लोगों की आंखों की किरकिरी बन चुका था, जिन्हें उसकी ईमानदारी पंसद नहीं थी। बेटे के साथ मारपीट भी की गई है। हालांकि, ये भी कहा कि अंदर कमरे में क्या हुआ, मुझे पता नहीं है। अभी तो सिस्टम भी वो सीख नहीं पाया था। गिरफ्तारी के बाद मुझे मामले का पता चला। आगे कहा कि पैसा देने वाले को पहले तो मजा आ रहा था, अब एकदम से फंसाया गया। सवाल उठाए कि 50 लाख का बिल एक दिन में पास हो गया है क्या। कहा कि बेटे सौरव ने ईओ की परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। उसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था। पिछले साल वह प्री-एग्जाम के बाद इंटरव्यू तक भी पहुंच गया था, लेकिन किसी वजह से रह गया। इस बार भी उसने तैयारी के लिए छह महीने की छुट्टी लेनी थी। इससे पहले ही उसे साजिश के तहत फंसा दिया। पंचायत ऑफिसर बनकर छह माह पहले वह पहली पोस्टिंग पर रेवाड़ी पहुंचा था। कुछ दिनों पहले ही बेटे से बात हुई थी, उसने कहा था कि वह जल्द ही छुट्टी लेकर परीक्षा की तैयारी करने के लिए आएगा, इसके लिए उसे अनुमति लेनी थी। आगे कहा कि मुझे न्यायपालिका व भगवान पर भरोसा है। वहीं से न्याय मिलेगा। मामले की जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके। ये था पूरा मामला: एंटी करप्शन ब्यूरो (नूंह) की टीम ने शुक्रवार को गढ़ी बोलनी रोड स्थित ब्लाक विकास एवं पंचायत कार्यालय में छापा मारकर बीडीपीओ सौरव उपाध्याय को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया था। आरोप था कि बीडीपीओ सौरव उपाध्याय ने रेवाड़ी ब्लाक समिति से जुड़े विकास कार्यों के करीब 50 लाख रुपये के बिल पास करने की एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। यह मांग किसी और से नहीं, बल्कि रेवाड़ी ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ममता यादव के पति रविंद्र खोला से की गई थी। काफी बातचीत के बाद रिश्वत की रकम 35 हजार रुपये पर तय हुई थी। रविंद्र खोला ने रिश्वत देने के बजाय पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 19:56 IST
रेवाड़ी: रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार बीडीपीओ सौरव के पिता बोले- मेरा बेटा होनहार, उसे फंसाया गया #SubahSamachar
