फिरोजपुर में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स के तहत अवेयरनेस प्रोग्राम
फिरोजपुर में पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से “यूथ अगेंस्ट ड्रग्स” कैंपेन के तहत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), जीरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट—कम—सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी, फिरोजपुर अनुराधा उपस्थित थीं। इस अवसर पर जजों ने स्कूल के स्टूडेंट्स को ड्रग्स के बुरे असर के बारे में जागरूक किया और उन्हें इससे दूर रहने के लिए मोटिवेट भी किया। इस प्रोग्राम में, स्कूल की लड़कियों ने ड्रग्स पर एक स्पीच और स्ट्रीट प्ले पेश किया, जो बहुत दिलचस्प था। जज ने बच्चों, स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ मेंबर्स की बहुत तारीफ की। इस मौके पर जीरा की सब डिवीज़नल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिमा सिंगला भी मौजूद थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 18:49 IST
फिरोजपुर में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स के तहत अवेयरनेस प्रोग्राम #SubahSamachar
