'अटल जी ने देश की वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया', मिर्जापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कही ये बात

सोनभद्र में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा विधानसभा रॉबर्ट्सगंज का अटल स्मृति सम्मेलन रविवार को स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिर्जापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल रहे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी विराट व्यक्तित्व के धनी और राष्ट्र को सर्वोपरि रखने वाले नेता थे। वर्ष 1999 का करगिल युद्ध उनके निर्णायक नेतृत्व और राष्ट्रीय दृष्टि का ऐतिहासिक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान और बाद में वाजपेयी सरकार ने शहीदों को जो सम्मान दिया, वह अभूतपूर्व था। वर्ष 2000 के आसपास सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण से जुड़ी नीतियों में दीर्घकालीन और संगठित दृष्टिकोण देखने को मिला, जिसमें पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस एजेंसी जैसी सुविधाएं विशेष रूप से शामिल रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 10:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


'अटल जी ने देश की वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया', मिर्जापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कही ये बात #SubahSamachar