अंबाला के सालाना महान कीर्तन समागम में जत्थों ने सुनाई शहीदी गाथा
छावनी की माता गुजर कौर जी लंगर कमेटी, रामपुर मोड़ की तरफ से रविवार को गुरुद्वारा गोबिंद नगर में सालाना महान कीर्तन समागम का आयोजन करवाया गया। यह समागम धन-धन साहिबजादा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी और धन माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित रहा। समागम सुबह 10 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्र-छाया में गुरु चरणों में अरदास उपरांत आरंभ हुआ और शाम लगभग पांच बजे समागम की समाप्ति की गई। इस मौके पर संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर बांटा गया। समागम में पंथ प्रसिद्ध कथा-कीर्तनी जत्थों सहित ढाडी सिंहों ने शहीदी गाथा सुनाकर निहाल किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 14:54 IST
अंबाला के सालाना महान कीर्तन समागम में जत्थों ने सुनाई शहीदी गाथा #SubahSamachar
