Faridabad: फरीदाबाद में अतिक्रमण हटाने के अभियान में 10 स्ट्रक्चर और 130 डीपीसी गिराए गए
फरीदाबाद जिले के कुरेशीपुर गांव की रेवेन्यू एस्टेट में प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई दो अवैध कॉलोनियों में की गई, जो करीब सात एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही थीं। अभियान के दौरान कुल 10 स्ट्रक्चर, जिनमें कुछ पूर्ण और कुछ आंशिक रूप से निर्मित थे, ध्वस्त कर दिए गए। इसके अलावा 130 डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स) और 10 चारदीवारियों को भी गिरा दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:48 IST
Faridabad: फरीदाबाद में अतिक्रमण हटाने के अभियान में 10 स्ट्रक्चर और 130 डीपीसी गिराए गए #SubahSamachar
