फगवाड़ा के गांव बोहानी में फिर चली गोली, ढाई महीने में दूसरी घटना

फगवाड़ा के गांव बोहानी में आज फिर गोली चलने की सूचना मिली है। गोली चलने की सूचना मिलने पर थाना रावलपिंडी पुलिस मौके पर पहुंची तथा केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोली चलने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना रावलपिंडी के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा उसी से पूछताछ करने पर ही गोली चलाने का कारण पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बोहानी गाँव में 15 अक्टूबर को भी गोलीबारी की घटना हुई थी और उस मामले में पुलिस ने 27 दिसंबर शनिवार को ही दो लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन उनके द्वारा गोलीबारी करने के कारण का भी पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा के गांव बोहानी में फिर चली गोली, ढाई महीने में दूसरी घटना #SubahSamachar