अमेठी में यूजीसी पर सवाल पूछे जाने पर असमंजस में दिखे राज्यमंत्री, शंकराचार्य विवाद पर कही ये बात

अमेठी पहुंचे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से जुड़े प्रश्न पर असहज नजर आए। पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें यूजीसी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उनके संज्ञान में फिलहाल इससे संबंधित कोई नया प्रावधान लागू नहीं हुआ है। राज्यमंत्री के इस बयान के बाद उच्च शिक्षा से जुड़े मामलों पर सरकार की तैयारी और गंभीरता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यूजीसी जैसे अहम संवैधानिक निकाय पर स्पष्ट जानकारी न होने को लेकर विपक्ष और शिक्षाविदों के बीच चर्चा तेज हो गई है। शिक्षाविदों का कहना है कि उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों और नीतियों की जानकारी जनप्रतिनिधियों के पास होना आवश्यक है, जिससे नीति निर्माण और क्रियान्वयन में स्पष्टता बनी रहे। इसी दौरान शंकराचार्य से जुड़े सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि किसी व्यक्ति का शंकराचार्य को मानना या न मानना उसका निजी विचार हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर को सभी प्रणाम करते हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत मत है, न कि सरकार का कोई आधिकारिक दृष्टिकोण। राज्यमंत्री के इन बयानों के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। यूजीसी जैसे संस्थानों की भूमिका और धार्मिक विषयों पर जनप्रतिनिधियों की टिप्पणियों को लेकर बहस तेज हो गई है। विभिन्न वर्गों की नजर अब सरकार की आगे की स्थिति और स्पष्टीकरण पर टिकी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 15:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमेठी में यूजीसी पर सवाल पूछे जाने पर असमंजस में दिखे राज्यमंत्री, शंकराचार्य विवाद पर कही ये बात #SubahSamachar