अलीगढ़ में कठपुला के पास 15 दिन की बच्ची की मौत, सीओ नगर प्रथम मयंक पाठक ने दी जानकारी
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन अंतर्गत कठपुला बर्छी बहादुर दरगाह के पास एक 15 दिन की मासूम बच्ची के मौत की घटना सामने आई है। आरोप है कि पिता ने बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 17:11 IST
अलीगढ़ में कठपुला के पास 15 दिन की बच्ची की मौत, सीओ नगर प्रथम मयंक पाठक ने दी जानकारी #SubahSamachar
