अलीगढ़ के गभाना अंतर्गत भुकरावली के पास दो लोग गाड़ी में रखे बैग को ले उड़े, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ के गभाना अंतर्गत 18 सितंबर शाम करीब तीन बजे गौरव ने पुलिस को सूचना दी कि वह डेली नीड्स का सामान अपने चार पहिया वाहन से सप्लाई करते हैं। जब वह भुकरावली के पास अपना सामान एक दुकानदार के पास दे रहे थे, तभी एक बाइक पर दो लोग आये और उनकी गाड़ी में रखा बैग निकालकर ले गये। पुलिस ने मौके परपहुंचकर संदिग्धों की तलाश के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अलीगढ़ के गभाना अंतर्गत भुकरावली के पास दो लोग गाड़ी में रखे बैग को ले उड़े, मुकदमा दर्ज #SubahSamachar