Prayagraj : नवरात्र पर विंध्याचल में 11 जोड़ी ट्रेनों का रहेगा ठहराव, रेलवे ने जारी की समय सारिणी

नवरात्र के मौके पर विंध्याचल जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 22 सितंबर से एक अक्तूबर और छह अक्तूबर को 11 जोड़ी ट्रेनों का विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया है। रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल में किया जाना है उन सभी का प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव 11 जोड़ी ट्रेनों का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12801/12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12141/12142 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र, 12487/12488 सीमांचल एक्सप्रेस, 15657/15658 दिल्ली-कामाख्या, 15945/15946 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़, 15647/15648 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी, 12335/12336 भागलपुर-लोकमान्य तिलक, 12295/12296 बंगलूरू-दानापुर, 12167/12168 लोकमान्य तिलक-बनारस का ठहराव दो-दो मिनट के लिए रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : नवरात्र पर विंध्याचल में 11 जोड़ी ट्रेनों का रहेगा ठहराव, रेलवे ने जारी की समय सारिणी #CityStates #Prayagraj #Navratri2025 #Navratri2025Date #NavratriSpecial #SubahSamachar