भूकंप, आगजनी, हमला व अन्य आपदा से निपटने के लिए अतरौली में हुआ मॉकड्रिल
भूकंप, आगजनी, हमला व अन्य आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर अतरौली में 19 सितंबर को मॉकड्रिल किया गया। आरएएफ, राजस्व, पुलिस, दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें ने आग पर काबू पाना और भयावह स्थिति में फंसे लोगों को कैसे निकालकर एंबुलेंस तक पहुंचाया जाए आदि का अभ्यास किया। तहसीलदार राजेश वर्मा ने बताया कि राज्य आपदा प्राधिकरण की ओर से यह कार्यक्रम किया गया। इसमें सभी स्टाफ को रिहर्सल कराया गया कि किसी भी भयावह स्थिति में किस तरह से सभी विभागों को मिलकर एक टीम के के रूप में कार्य करना है। आरएएफ के अधिकारी आरके चौहान ने कहा कि आरएएफ को दमकल और पुलिस के साथ मिलकर राहत कार्य करना होगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपचार के लिए पूरे संसाधनों के साथ अस्पताल व मौके पर मौजूद रहेगी। राजस्व टीम पूरे घटनाक्रम पर नजर रखकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएगी। जरूरत के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने से लेकर अन्य गतिविधियों से शासन-प्रशासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 15:18 IST
भूकंप, आगजनी, हमला व अन्य आपदा से निपटने के लिए अतरौली में हुआ मॉकड्रिल #SubahSamachar