Una News: विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने के लिए किया प्रोत्साहित

बंगाणा (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधान में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत प्रधानाचार्य अनिल ठाकुर ने स्वयं विद्यालय के शौचालय की सफाई कर की। उनका उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने के प्रति प्रेरित करना था। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं की सफाई की।उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने घर, विद्यालय और समाज में स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। स्वच्छता पखवाड़ा सरकार की ओर से संचालित 15 दिवसीय अभियान है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। इस दौरान सफाई अभियान, पौधरोपण, जल संरक्षण तथा प्लास्टिक मुक्त पहल जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने के लिए किया प्रोत्साहित #StudentsWereEncouragedToAdoptCleanlinessPractices. #SubahSamachar