रहनस गांव में श्रीराम ठाकुरद्वारा मंदिर की दीवार तोड़े जाने पर प्रशासन की सख्ती, नई बनाई जाएगी दीवार
नरवल तहसील के रहनस गांव में डेढ़ सौ वर्ष पुराने श्रीराम ठाकुरद्वारा मंदिर की बाउंड्री वॉल को प्लाटिंग के लिए रास्ता बनाने के उद्देश्य से तोड़ दिया गया था। जिस पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताते हुए जिला अधिकारी और उपजिलाधिकारी नरवल से शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा ने पुलिस और राजस्व टीम भेजकर तत्काल कार्य रुकवाया और जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मंदिर की दीवार ऐतिहासिक है जिसे गलत तरीके से गिराया गया था। प्रशासन ने तत्काल दीवार के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए हैं और आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने पर तय होगी। मंदिर के सर्वराकार हर्षवर्धन सिंह ने ग्रामीणों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि दीवार जर्जर थी। जिसे तोड़कर नई बनवानी थी। उन्होंने यह भी बताया कि दीवार तोड़ने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है और जब तक दीवार का निर्माण सही तरीके से नहीं होगा तब तक विरोध जारी रहेगा। फिलहाल बाउंड्री वॉल का काम शुरू हो चुका है। ग्रामीणों ने राजस्व टीम और उपजिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 18:43 IST
रहनस गांव में श्रीराम ठाकुरद्वारा मंदिर की दीवार तोड़े जाने पर प्रशासन की सख्ती, नई बनाई जाएगी दीवार #SubahSamachar
