रायगढ़ में हिंसा के बाद प्रशासन सख्त, माहौल तनावपूर्ण; धरने पर बैठे ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई थी हिंसक झड़प
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में कल दोपहर हुई आगजनी और हिंसक झडप के बाद आज भी तनाव का माहौल है। पूरा तमनार क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है। कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कल दोपहर आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। जिसमें कई पुलिस वाले घायल हुए थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार, बस समेत जिंदल कंपनी की गाडियों में भी आग लगा दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 14:40 IST
रायगढ़ में हिंसा के बाद प्रशासन सख्त, माहौल तनावपूर्ण; धरने पर बैठे ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई थी हिंसक झड़प #SubahSamachar
