Bareilly News: रुहेलखंड विश्वविद्यालय की क्लोन वेबसाइट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुल रुहेलखंड विश्वविद्यालय की क्लोन वेबसाइट बनाने के मामले का रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मुख्य आरोपी सुजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बीटेक पास और उत्तराखंड के रुद्रपुर का निवासी है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि विदेश जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के वीजा संबंधी दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती हुई क्लोन वेबसाइट बनाई थी। उसका साथी रामपुर निवासी धर्मेंद्र भाग गया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से लैपटॉप/मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:56 IST
Bareilly News: रुहेलखंड विश्वविद्यालय की क्लोन वेबसाइट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar
