मोगा में एक किलो हेरोइन और हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार
मोगा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कोट ई सेखा की टीम ने पाकिस्तान से हेरोइन और हथियार मंगवाकर बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्टल और 31 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान जंड सिंह निवासी गांव दोलेवाला के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी जंड सिंह अपने बेटे के साथ हथियार और नशा तस्करी का धंधा कर रहा था। आरोपी का बेटा फरार है, उसे पुलिस ढूंढ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 14:09 IST
मोगा में एक किलो हेरोइन और हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar
