विजयपुर के जख गांव में किराना स्टोर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात
थाना अंतर्गत क्षेत्र के गांव जख में किराना स्टोर (बी,के, एजेंसी) में गत रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखा कीमती सामान और कुछ रुपये नकद चुरा कर फरार हो गए। दुकान के मालिक विजय शर्मा ने जब सुबह देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ था उसके बाद उन्होंने विजयपुर पुलिस को सूचित किया। विजयपुर पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और मुआयना किया।विजयपुर थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि इस संबंध में विजयपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:11 IST
विजयपुर के जख गांव में किराना स्टोर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात #SubahSamachar
