फगवाड़ा के गांवों में “पिंडां दे पहरेदार” द्वारा निकाला गया पैदल मार्च

“पिंडां दे पहरेदार” नशा मुक्ति अभियान के तहत हल्का फगवाड़ा के अलग-अलग गांवों में पैदल मार्च निकाला गया। इस पैदल मार्च में गांव के सरपंच, विलेज डिफेंस कमेटी के कन्वीनर, एक्टिंग प्रेसिडेंट और बड़ी संख्या में गांववालों ने बड़े जोश और एक्टिविटी के साथ हिस्सा लिया।यह पैदल मार्च गांव मीरा पुर, नसीराबाद, पलाही, नारंगपुर, खलवाड़ा, साहनी, जगपालपुर में नशा मुक्ति मोर्चा फगवाड़ा के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सीमा राणा के दिशानिर्देशों में निकाला गया। इस मौके पर जिला प्रेसिडेंट सरबजीत सिंह लुबाना, हल्का इंचार्ज हरनूर सिंह हरजी मान, जिला ट्रेनर गुरदीप सिंह दीपा और जिला वाइस कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश बिट्टू ने कहा कि आम आदमी पार्टी नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपना रही है और नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए लोगों को जोड़कर लगातार काम कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा के गांवों में “पिंडां दे पहरेदार” द्वारा निकाला गया पैदल मार्च #SubahSamachar