Varanasi News: पदयात्रा निकाल सीएम से मिलेंगे यूपी कॉलेज के छात्र, डीएम को पत्रक; धरना जारी
Varanasi News: यूपी कॉलेज में हॉस्टल आवंटन की मांग पर अड़े छात्रों ने धरने के आठवें दिन पदयात्रा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की घोषणा की। डीएम को एक प्रार्थना पत्र भी भेजा। इसमें बताया गया है कि राजर्षि के मूल्यों की रक्षा के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पहले वर्ष में प्रवेश पा चुके छात्रों का भी धरने को समर्थन मिल गया है। इस मामले के बाद कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डीके सिंह ने कहा कि यूपी कॉलेज के कुल 7200 छात्र हैं। इनमें से 42 को चिह्नित किया गया है। जो धरने में शामिल होंगे, उनके घर पर नोटिस भेजा जाएगा। मां-बाप को कैंपस में बुलाकर हिदायत दी जाएगी। यदि इसके बाद भी धरने में शामिल होते हैं तो उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया जाएगा। प्रो. सिंह ने कहा कि हॉस्टल तभी खोला जाएगा जब वह ऐसी स्थिति में हो। जिला प्रशासन जिम्मेदारी ले। कॉलेज का कोई भी शिक्षक वार्डेन या चीफ वार्डेन हॉस्टल की जिम्मेदारी नहीं लेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 22:37 IST
Varanasi News: पदयात्रा निकाल सीएम से मिलेंगे यूपी कॉलेज के छात्र, डीएम को पत्रक; धरना जारी #CityStates #Varanasi #UpCollegeVaranasi #CmYogi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar