100 करोड़ी CO शुक्ला!: 'वही लोग मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं...', किसकी ओर इशारा कर रहे हैं ऋषिकांत?
अखिलेश दुबे प्रकरण में 100 करोड़ रुपये की संपत्तियों की जांच के बाद निलंबित हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) ऋषिकांत शुक्ला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जैसा कुछ भी नहीं है। मेरे खिलाफ कुछ सफेदपोश अपराधी षड्यंत्र रच रहे हैं, जो डी-2 गैंग और अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई से नाराज हैं। वही लोग मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में वे पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा रखते हैं। कहा कि उनके पास जो भी संपत्तियां हैं, वे पैतृक हैं और माता-पिता के सहयोग से अर्जित हुई हैं। कहा कि इस मामले में मुझे पूरा न्याय मिलेगा, इसकी पूरी उम्मीद है। मनोहर शुक्ला पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि मनोहर शुक्ला एक हिस्ट्रीशीटर और अपराधी किस्म का व्यक्ति है। इसके ऊपर 18 मुकदमें हैं, हत्या का भी मुकदमा भी दर्ज है। यह कभी पुलिस का मुखबिर हुआ करता था, अब वह कुछ सफेदपोश लोगों के साथ मिलकर साजिश रच रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 20:59 IST
100 करोड़ी CO शुक्ला!: 'वही लोग मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं...', किसकी ओर इशारा कर रहे हैं ऋषिकांत? #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #RishikantShukla #SubahSamachar
