Delhi : स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे ने बंद की निजी कोच की बुकिंग, नियमित गाड़ियों में भीड़
रेलवे ने गर्मी की छुट्टी को लेकर खास एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत सबसे पहले निजी आवश्यकताओं के लिए कोच की बुकिंग बंद कर दी है। कमाई के इस संसाधन को बंद करने के पीछे यही सोच है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन कोच को जोड़कर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएं। साथ ही उस रूट पर ज्यादा ट्रेन चलाने की तैयारी जिस पर चलने वाली सभी नियमित ट्रेन अभी से ही फुल हो गई है। गर्मी की छुट्टी होते ही लोग सैर-सपाटे पर निकलते हैं। दिल्ली में रह रहे लोग खासकर पूर्वांचली अपने-अपने राज्य में छुट्टी बिताने जाते हैं। ऐसे में हर साल इस दौरान भीड़ बढ़ जाती है। इसी तरह पर्यटक केंद्रों की ओर जाने वालों की संख्या अधिक होती है। इसके मद्देनजर रेलवे हर दिन स्पेशल ट्रेन चलाने की समय सारणी जारी कर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर स्टेशन पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। ज्यादातर नियमित ट्रेनों में टिकट का टोटा पूर्वांचल की ओर चलने वाली ट्रेनें वैशाली, सप्तक्रांति, सत्याग्रह, संपर्क क्रांति, राजधानी, शताब्दी और विभिन्न रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी आसानी से टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब लोगों की मजबूरी है कि स्पेशल ट्रेनों से ही यात्रा करनी पड़ेगी। कल से ट्रैक पर उतरने लगेगी समर स्पेशल ट्रेन रेलवे ने कई ट्रेनों की समय-सारणी अभी से ही जारी करनी शुरू कर दी है। 22 अप्रैल से दिल्ली के स्टेशनों से विभिन्न रूटों के लिए ट्रेन चलेगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए जुलाई तक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए समय-सारणी निर्धारित की है। आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, जोगबनी और अयोध्या के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पुरानी दिल्ली स्टेशन से दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या (04098/04097) आनंद विहार-सीतामढ़ी 22 अप्रैल से 12 जुलाई के बीच चलेगी। आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार और वापसी दिशा में बुधवार और शनिवार को चलेगी। इसके अलावा आनंद विहार-मुजफ्फरपुर के बीच (04030/04029) स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 22 अप्रैल से 18 मई तक चलाई जाएगी। Bihar:सहरसा से मुंबई के बीच चलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, ये होगा का रूट; PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी आनंद विहार से मंगलवार और शनिवार को चलेगी और वापसी दिशा में मुजफ्फरपुर से बुधवार और रविवार को। इसके अलावा पुरानी दिल्ली से दरभंगा के लिए (04012/04011) स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगी। दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। वापसी दिशा में दरभंगा से बुधवार और शनिवार को चलेगी। आनंद विहार-जोगबनी के लिए चलेगी समर स्पेशल एक अन्य ट्रेन जोगबनी के लिए आनंद विहार (04094/04093) से चलेगी। 24 अप्रैल से यह ट्रेन 12 जुलाई तक चलेगी। बृहस्पतिवार को आनंद विहार से और शनिवार को जोगबनी से आनंद विहार के लिए चलेगी। इसके अलावा तत्काल प्रभाव से आनंद विहार-अयोध्या एक्सप्रेस (04213/04214) 11 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में तीन दिन चलेगी। रविवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को चलेगी। इसके अलावा ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर (04302/04301), चंडीगढ़-पटना (04504/04503) समर स्पेशल 30 मई तक 24 अप्रैल से चलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:01 IST
Delhi : स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे ने बंद की निजी कोच की बुकिंग, नियमित गाड़ियों में भीड़ #CityStates #DelhiNcr #Delhi #IndianRailways #SpecialTrain #SubahSamachar