Faridabad News: बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट, तीन घायल
ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले कारोबारी के भांजे व अन्य के साथ मारपीटअमर उजाला ब्यूरोफरीदाबाद। सारन थाना इलाके में चाचा चौक के पास गली में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ युवकों ने मिलकर यहां एक ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले कारोबारी के भांजे व अन्य के साथ मारपीट की। मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है। मारपीट में तीन लोगों को चोट लगी हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मामले में टीम जांच कर रही है। चाचा चौक के पास पंकज नामक व्यक्ति की ज्वेलरी की दुकान है। दिवाली वाले दिन शाम को करीब पांच बजे भांजे आयुष की बाइक दुकान के बाहर खड़ी थी, जिससे गली में जाम की स्थिति बन गई और आयुष व राहुल नामक युवक की कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ गई और दोनों में मारपीट हो गई। आयुष के साथ मारपीट होते देख भाई उज्ज्वल व उमेश उसको बचाने बाहर आए। तभी राहुल व उसके साथियों ने मिलकर तीनों को पीट दिया। आयुष ने आरोप लगाया है कि वो सोने-चांदी का कुछ सामान लेकर आया था। जैसे ही उसने बाइक खड़ी की तो कुछ युवकों ने मिलकर हमला कर दिया। गले से सोने की चेन भी छीनने का आरोप लगाया गया है। वहीं, पुलिस झपटमारी की बात से इंकार कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 17:07 IST
Faridabad News: बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट, तीन घायल #ThreeInjuredInAFightOverParkingABike #SubahSamachar