जो पैरों को हाथ लगाते थे, उन्होंने ही पीठ में छुरा घोंपा: नवजोत कौर
पटियाला। कांग्रेस से सस्पेंड किए जाने के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने पटियाला स्थित अपनी रिहायश पर मीडिया से रूबरू होकर कहा कि यह कार्रवाई उस पंजाब कांग्रेस प्रधान की ओर से की गई जिनकी खुद कोई वैधता नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई नोटिस पहले भी जारी किए जा चुके हैं और राणा गुरजीत सिंह भी इसी तरह के नोटिस लेकर घूमते रहे हैं।सिद्धू ने बताया कि उनकी दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ बातचीत चल रही है और राष्ट्रीय कांग्रेस के 90 फीसदी जबकि पंजाब कांग्रेस के 70 फीसदी नेता उनके समर्थन में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह चोरों का साथ नहीं देंगी और कुछ लोग पूरे पंजाब कांग्रेस को बर्बाद करने की कोशिश में हैं। सिद्धू ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा पर गैंगस्टर के साथ साठ-गांठ के आरोप लगाते हुए कहा कि जो कभी उनके पैरों को हाथ लगाते थे उन्हीं ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने नोटिस का जवाब देने के लिए सभी सबूत मांगे जाने पर कहा कि वह और उनके पति किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल से शिवालिक पहाड़ियों की जमीनों पर कब्जों का मामला भी उठाया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:00 IST
जो पैरों को हाथ लगाते थे, उन्होंने ही पीठ में छुरा घोंपा: नवजोत कौर #ThoseWhoTouchedMyFeetStabbedMeInTheBack:NavjotKaur #SubahSamachar
