Prayagraj : जमीं से आसमां तक आज होगा धूम-धड़ाका, पटाखा बाजार में उमड़ी भीड़, खूब बिके फैंसी पटाखे

जिले के निवासी सोमवार को दिवाली मनाने के लिए जमीं से आसमां तक धूम-धड़ाका करने को तैयार हैं। रविवार को दिनभर पटाखा बाजार में भीड़ जुटी रही। बड़ों के साथ बच्चों ने भी देर रात तक पटाखे खरीदे। बाजार में इस बार ग्रीन पटाखों की भरमार है। इस बार 12 जगह पटाखों की दुकानें सजी हैं। बाजार में पटाखों की नई वैराइटी भी है। इसमें भी फैंसी पटाखे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। 210 व 180 शॉट वाले पटाखे भी आसमान में फुलझड़ी का नजारा दिखाएंगे। पैराइज फिश, संसेशन, बर्ड शाइन समेत कई पटाखे दिवाली में सतरंगी छटा बिखरेंगे। एंग्लो बंगाली में नियाजी फायर वर्क्स के मंजर नियाजी ने बताया कि इस बार 240 शॉट और 220 शॉट के स्काई शॉट सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। इसकी कीमत 1800 से 2200 रुपये के बीच है। पाइप रॉकेट 2500 रुपये में और 20-शॉट पटाखे 500 रुपये में मिल रहे हैं। फुलझड़ी की शुरुआती कीमत 100 रुपये प्रति पैकेट रखी गई है। चौरसिया साफा वाले के अनुसार 12 आवाज वाले पटाखे 250 रुपये, 30 आवाज वाले 600 रुपये, 60 आवाज वाले 1200 रुपये और 120 आवाज वाले 2400 रुपये तक के हैं। रॉकेट पटाखे 60 से 800 रुपये तक, जबकि पैराशूट रॉकेट की मांग भी अच्छी बनी हुई है। पटाखा खरीदने पहुंचे यश गोयल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : जमीं से आसमां तक आज होगा धूम-धड़ाका, पटाखा बाजार में उमड़ी भीड़, खूब बिके फैंसी पटाखे #CityStates #Prayagraj #Diwali #DiwaliNews #PrayagrajNews #SubahSamachar