Etah News: दो अध्यापकों को फंसाने के लिए लापता हुआ था छात्र
एटा। गांव सौंहार निवासी कक्षा 10 का एक छात्र ट्यूशन पढ़ने के बाद नगला भूपाल से लापता हो गया। पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए मलावन थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले ही दिन छात्र बागवाला थाना क्षेत्र में एक ट्यूबवेल के पास पेड़ के नीचे बैठा मिला। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि वह दो अध्यापकों को फंसाने के लिए मां के कहने पर लापता हुआ था।मलावन थाना क्षेत्र के गांव सौंहार निवासी नरेंद्र सिंह ने 3 नवंबर को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लिखा था कि बेटा आशीष कक्षा 10 का छात्र है और नगला भूपाल से ट्यूशन पढ़ने के बाद घर नहीं लौटा है। मामले में सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छात्र की तलाश शुरू करा दी। अगले दिन दोपहर के समय छात्र बागवाला थाना क्षेत्र के गांव नगला मई में नलकूप के पास पेड़ के नीचे बैठा मिला। छात्र ने पूछताछ में बताया कि वह अपने आप ही चला गया था। बताया कि जिस विद्यालय का वह छात्र है वहां के दो शिक्षकों ने काम पूरा न होने पर डांट लगा दी थी। इसके अलावा रास्ते में घेरकर देख लेने की धमकी भी दी थी। जब यह बात अपनी मां को बताई तो उनके ही कहने पर ट्यूशन के बाद घर नहीं लौटा और इधर-उधर घूमता रहा। पुलिस ने फोन लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया। सीओ सकीट ने बताया कि आशीष दो भाई हैं। बड़ा भाई ताऊ के पास रहता है। जब उनको यह बात पता चली तो उन्होंने भी इसकी मां को डांट लगाई। फिलहाल छात्र की काउंसलिंग कराई गई है ताकि भविष्य में इस प्रकार की हरकत न करे। बृहस्पतिवार को किशोर न्यायालय में बयान कराने के बाद परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।50 लोगों से की गई पूछताछछात्र के अपहरण की आशंका पर एक ओर जहां पुलिस ने काफी लोगों से पूछताछ की। वहीं परिजन भी लगातार साथ के दोस्तों व गांव मोहल्ले के लोगों से जानकारी जुटाते रहे। थाना प्रभारी रोहित राठी ने बताया कि मामले में छात्र आशीष के दोस्तों सहित लगभग 50 लोगों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए लेकिन कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। छात्र बार-बार बयान बदल रहा है। किशोर न्यायालय में बयान होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 16:52 IST
Etah News: दो अध्यापकों को फंसाने के लिए लापता हुआ था छात्र #TheStudentWentMissingToFrameTwoTeachers. #SubahSamachar
