Kangra News: जनता खस्ताहाल सड़क से परेशान, शिकायत की राह भी बंद
परागपुर (कांगड़ा)। क्षेत्र में सड़क की हालत बदतर है। जनता खस्ताहाल सड़क से तो परेशान है ही, पर शिकायत करने की राह भी बंद पड़ी है। देहरा विधानसभा क्षेत्र में नैहरनपुखर से हार तक का सफर अब लोगों के लिए रोज की मुश्किल बन चुका है। सड़क इस तरह टूटी है कि कहीं गड्ढों में सड़क दिखती है और कहीं सड़क में गड्ढे। शिकायत करें तो कहां, आधिकारिक नंबरों पर इनकमिंग सुविधा ही नहीं है।यह वही प्रमुख मार्ग है जो नैहरनपुखर से परागपुर होकर कलोहा तक जाता है और क्षेत्र का सबसे व्यस्त रूट माना जाता है। प्रतिदिन आम लोगों के साथ कई आईएएस, आईपीएस और प्रशासनिक अधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन सड़क की दशा देखकर लगता है कि वर्षों से किसी ने इसकी सुध नहीं ली।स्थानीय लोगों का कहना है कि देहरा में विकास के दावे तो खूब किए जाते हैं, लेकिन शहर से बाहर की सड़कें आज भी उखड़े डामर और टूटी सतह पर रो रही हैं। परागपुर से नलेटी तक पीडब्ल्यूडी उपमंडल परागपुर ने टारिंग की है, लेकिन नलेटी से हार तक का हिस्सा बेहद जर्जर है। यह मार्ग पीडब्ल्यूडी देहरा मंडल और उपमंडल के अंतर्गत आता है, जहां की विधायक मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी हैं। इसके बावजूद सड़क की हालत आज भी जस की तस है।परागपुर, हार और नलेटी क्षेत्र के राजीव, मुकेश, जीवन, नवीन, राजिंदर, संजीव, सुरेश, कपिल, नरेश, मोहन चंद और सतीश कुमार समेत कई ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से नलेटी से हार तक सड़क को तुरंत दुरुस्त करवाने की मांग उठाई है।उधर, अधिशाषी अभियंता बलवीर सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने पहले मामले से अनजान होने की बात कही, लेकिन साइट की जानकारी मिलते ही आश्वासन दिया कि सड़क जल्द ठीक करवाई जाएगी।अफसर के आधिकारिक नंबर पर इनकमिंग की सुविधा बंदविभागीय उदासीनता तब और उजागर हो गई जब पीडब्ल्यूडी उपमंडल देहरा के एसडीओ के वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई। कई बार कॉल करने बार संपर्क नंबर पर इनकमिंग सुविधा ही बंद थी। यानी जनता परेशान है पर शिकायत की राह भी बंद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 19:30 IST
Kangra News: जनता खस्ताहाल सड़क से परेशान, शिकायत की राह भी बंद #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
