Chamba News: शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई, धार्मिक स्थलों के पास बिखरी गंदगी
चंबा। ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नगर परिषद चंबा से आग्रह किया है कि धार्मिक स्थलों के समीप सफाई व्यवस्था को बेहतर रखा जाए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए। शनिवार को ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा की बैठक में कई मुद्दे उठे। पदाधिकारियों ने बताया कि शहर के समीप स्थित मंदिरों के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है। इस बारे नगर परिषद को उचित व्यवस्था करनी चाहिए ताकि मंदिरों के आसपास का क्षेत्र साफ सुथरा रहे। बैठक में श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रबंधन से पदाधिकारियों ने मांग की है कि धाम वितरण के लिए प्लास्टिक की टोकरियों के बजाय बांस से बनी टोकरियों का प्रयोग किया जाए ताकि लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि अकसर देखा गया है कि मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालु निर्धारित स्थलों में अपने जूते नहीं खोल रहे हैं। सभा के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे मंदिरों के समीप निर्धारित जगह पर ही अपने जूते खोलें। बैठक में प्रधान अजित शर्मा, सुभाष जोशी, धर्मवीर वैद्य, सत्य प्रसाद वैद्य, पवन भारद्वाज, सुरेश कश्मीरी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 23:33 IST
Chamba News: शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई, धार्मिक स्थलों के पास बिखरी गंदगी #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
