UP: मथुरा में दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव...ब्राह्मण समाज की पंचायत में बहिष्कार का एलान, 50 के खिलाफ केस

मथुरा में दो पक्षों में विवाद के बाद लोहवन में तनावपूर्ण माहौल है। सोमवार को भी गांव में दुकानें बंद रहीं। वहीं ब्राह्मण समाज की पंचायत में अनुसूचित जाति के लोगों से काम कराने का बहिष्कार किया गया है। साथ ही किराये पर दी गई दुकानों को भी खाली कराने का निर्णय लिया गया है। हालांकि पुलिस ने मामले में 27 नामजद समेत 50 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। दरअसल, जमुनापार थाना क्षेत्र के लोहवन में शनिवार रात को अनुसूचित जाति का एक युवक और ब्राह्मण समाज के दो युवक जुआ खेल रहे थे। ब्राह्मण समाज के युवक जुआ में पैसे जीत गए और दुबारा खेलने से मना कर दिया। अनुसूचित जाति के युवक ने इसका विरोध किया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों समाजों के दर्जनों लोगों में लाठी-डंडें और ईंट-पत्थर भी चले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मथुरा में दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव...ब्राह्मण समाज की पंचायत में बहिष्कार का एलान, 50 के खिलाफ केस #CityStates #Mathura #Agra #UpPolice #SubahSamachar