Kangra News: एनएसएस शिविर में अध्यापक पर हमला, छात्र और उसके पिता समेत चार पर केस दर्ज

संसारपुर टैरेस (कांगड़ा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संसारपुर टैरेस के परिसर में एनएसएस शिविर के दौरान प्रवक्ता पर हमला करने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रवक्ता एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुश्ताक अहमद पर एक छात्र, उसके पिता और अन्य छात्रों ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया है और मौके से एक लोहे की रॉड भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार एनएसएस शिविर में शामिल एक छात्र ने शनिवार को घर जाने की अनुमति मांगी थी, जिसे कार्यक्रम अधिकारी मुश्ताक अहमद ने मना कर दिया। इसको लेकर छात्र और उसके साथियों का अध्यापक के साथ तीखी बहसबाजी हो गई। छात्र ने तुरंत अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी।सूचना मिलते ही यशपाल निवासी जंडौर अपने बेटे (छात्र) और एक अन्य युवक के साथ स्कूल परिसर पहुंचा और अध्यापक पर हमला कर दिया।इस हमले में मुश्ताक अहमद को चोटें आईं और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने यशपाल निवासी जंडौर और स्कूल के तीन छात्रों पर हमला करने का आरोप लगाया है। अध्यापक ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपियों ने हमले के दौरान शिविर में शामिल छात्राओं के कमरे में भी जबरन घुसने की कोशिश की थी। घटना की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल अध्यापक मुश्ताक अहमद को चिकित्सा के लिए ले जाया गया। डीएसपी डाडासीबा राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने यशपाल निवासी जंडौर और तीन लड़कों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: एनएसएस शिविर में अध्यापक पर हमला, छात्र और उसके पिता समेत चार पर केस दर्ज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar