Sushmita Sen Heart Attack: दिल का दौरा पड़ने के बाद हुई एंजियोप्लास्टी, जानिए क्या होती है ये प्रक्रिया?
हार्ट अटैक के बढ़ते मामले काफी चिंताजनक बने हुए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को भी हाल ही में दिल का दौरा पड़ा, फिलहाल वह ठीक हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी शेयर करते हुए बताया- मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, एंजियोप्लास्टी हुई, स्टेंट लगी है, और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे हृदय रोग विशेषज्ञ ने पुष्टि की कि 'मेरा दिल बड़ा है'। समय पर मदद और दुआओं के लिए सभी का धन्यवाद। अच्छी खबर यह है कि सब ठीक है और मैं फिर से नएजीवन के लिए तैयार हूं। सुष्मिता सेन, इंडस्ट्री की फिटनेस फ्रीक अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं, अक्सर उनके योग-फिटनेस के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, ऐसे में हार्ट अटैक और हृदय रोगों की समस्या ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। माना जाता रहा हैकि व्यायाम-योग हृदय को स्वस्थ रखने में काफी मददगार होते हैं। सुष्मिता सेन ने बताया कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है, आइए जानते हैं कि यह प्रक्रिया क्यों की जाती है और दिल का दौरा पड़ने के बाद जान बचाने में इसका कितना योगदान है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2023, 13:10 IST
Sushmita Sen Heart Attack: दिल का दौरा पड़ने के बाद हुई एंजियोप्लास्टी, जानिए क्या होती है ये प्रक्रिया? #HealthFitness #Lifestyle #National #SushmitaSenHeartAttackHindi #SushmitaSenAngioplasty #WhatIsAngioplastySurgery #CoronaryStent #SubahSamachar