Chamoli News: हुरेणी का दिन......, कैली लगाई बडुली...गीतों से पम्मी नवल ने जमाया रंग, झूमे लोग
गौचर मेलाफोटो-हुरेणी का दिन, कैली लगाई बडुलीगीतों से पम्मी नवल ने जमाया रंग, झूमे लोग-मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियांसंवाद न्यूज एजेंसीगौचर। 73वें राजकीय औद्योगिक, विकास एवं सांस्कृतिक मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंग जमाया। शुक्रवार रात नौ बजे से शुरू हुई इस सांस्कृतिक संध्या में जागर गायिका डाॅ. पम्मी नवल और लोक गायक मृणाल रतूड़ी ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। डाॅ. नवल के भैरव नाथ जागर पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। डॉ नवल के हुरेणी का दिन, कैल लगाई बडुलीआदि गीतों ने समां बांध्लो दिया। वहीं, लोक गायक मृणाल रतूड़ी के रूप कु मंतर मारेली तिन. आदि गीतों पर युवा जमकर झूमे। वहीं, सुरेश कुशवाह की टीम ने सूफी गजल से लोग को मंत्रमुग्ध किया। स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मेलाधिकारी एसडीएम सोहन सिंह रांगड़ ने कहा कि मेले को भव्य स्वरूप देने और मेलार्थियों को भरपूर मनोरंजन देने के सभी प्रयास किए जाएंगे ।इंसेट के लिए-लोगों ने शिविर में की विभिन्न योग क्रियाएंगौचर। मेले के दूसरे दिन पंतजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में समिति से जुड़ी महिलाओं ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि योग क्रियाएं कर योग के बारे में जानकारी दी। दोपहर को पर्यावरण संगोष्ठी, मानव वन्य जीव संघर्ष पर गोष्ठी, लोक जागृति विकास संस्था, लोक गायक भागचंद्र, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, मां राजराजेश्वरी कुटेटी कलासंगम उत्तरकाशी, रंत रैबार कला मंच आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। वहीं, मेला कमेटी की ओर से नंदाराजजात मार्ग का अध्ययन करने वाली टीम को सम्मानित किया गया। संवादक्रॉस कंट्री में खुशी और रोहित रहे प्रथम मेले के दूसरे दिन आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में खुशी बिष्ट और रोहित राणा प्रथम और विजय व दीपा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्कार पब्लिक स्कूल प्रथम और द ब्रिटिश स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग मे पीएमश्री जीजीआईसी गौचर प्रथम और शिवालिक पब्लिक स्कूल गौचर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं, सीनियर वर्ग में पीएमश्री जाआईसी गौचर प्रथम और पीएमश्री जीजीआईसी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर विधायक अनिल नौटियाल, पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी, भुवन नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी बीएल शाह, जीतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। मेले में आज:सुबह नौ बजे: खेल कूद प्रतियोगिताएंपूर्वाह्न 11 बजे: कृषि गोष्ठीदोपहर 12 बजे: औद्योगिक विकास गोष्ठीशाम सात बजे: लोक गायक गजेंद्र राणा की प्रस्तुतिरात नौ बजे: लोक गायक सौरभ मैठाणी, धनराज शौर्य एवं अनीषा रांगड़ की सांस्कृतिक संध्या गौचर मेले में आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे नाचते लोग। संवाद गौचर मेले में आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे नाचते लोग। संवाद गौचर मेले में आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे नाचते लोग। संवाद गौचर मेले में आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे नाचते लोग। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:14 IST
Chamoli News: हुरेणी का दिन......, कैली लगाई बडुली...गीतों से पम्मी नवल ने जमाया रंग, झूमे लोग #Gauchar.FolkArtistsAndSchoolStudentsAddedColorToTheFirstCulturalEvening #SubahSamachar
