तमन्ना संग सलमान खान ने 'दिल दियां गल्ला' पर किया डांस तो फैंस को याद आईं कैटरीना, वीडियोज हो रहे वायरल
बॉलीवुड के मेगा स्टार सलमान खान एक बार फिर अपनी टीम के साथ दुनिया भर के दर्शकों को एंटरटेन करने में जुटे हुए हैं। इस बार उनका शानदार लाइव टूर दबंग टूर रीलोडेड कतर की राजधानी दोहा पहुंचा, जहां हजारों फैंस ने बॉलीवुड के इस धमाकेदार शो का लुत्फ उठाया। सलमान खान, तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडिस, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल जैसे सितारों की मौजूदगी ने इस रात को एक यादगार इवेंट में बदल दिया। सलमान और तमन्ना का रोमांटिक अंदाज इस इवेंट के दौरान सलमान खान और तमन्ना भाटिया ने मंच पर आकर रोमांटिक ट्रैक दिल दियां गल्लां पर परफॉर्म किया। यह वही गाना है जिसमें सलमान के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आई थीं, हालांकि इस इवेंट के दौरान कैटरीना नहीं थीं तो फैंस ने उन्हें काफी मिस किया। View this post on Instagram A post shared by salmankhan_arabic (@salmankhan__loves) सलमान के सुपरहिट गानों पर थिरका दोहा सलमान खान ने अपने करियर के कई आइकॉनिक सॉन्ग्स से महफिल को और भी रंगीन बना दिया। ओ ओ जाने जाना, स्वैग से स्वागत, जीने के हैं चार दिन, दिद्दी तेरा देवर दीवाना जैसे उनके चार्टबस्टर्स पर फैन्स झूमते नजर आए। इसके अलावा उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by salmankhan_arabic (@salmankhan__loves) View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) जैकलीन फर्नांडिस की भी धाकड़ परफॉर्मेंस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने हिट डांस नंबरों के साथ मंच पर अलग ही आग लगा दी। उनकी एनर्जी और ग्रेस को देखकर फैंस लगातार हूटिंग करते रहे। सुनील ग्रोवर ने अपनी मजाकिया एक्टिंग से माहौल को हल्का-फुल्का बनाया, जबकि मनीष पॉल अपनी चिर-परिचित एंकरिंग के साथ शो को लगातार बहते रहे। सलमान का रिहर्सल वीडियो हुआ वायरल शो के बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो चर्चाओं में रहा- सलमान खान का बिहाइंड-द-सीन्स रिहर्सल क्लिप, जिसमें पूरी टीम एक साथ स्टेप्स की प्रैक्टिस करती नजर आ रही थी। इससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि इस भव्य शो के पीछे कितनी मेहनत लगी है। प्रभुदेवा की मौजूदगी ने दोगुना किया मजा कोरियोग्राफी के मास्टर कहे जाने वाले प्रभुदेवा भी इस टूर का हिस्सा बने। प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर मुख्य आयोजन तक, हर जगह उनकी मौजूदगी ने शो की गुणवत्ता में एक अलग चमक जोड़ दी। इस टूर से जुड़े कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:56 IST
तमन्ना संग सलमान खान ने 'दिल दियां गल्ला' पर किया डांस तो फैंस को याद आईं कैटरीना, वीडियोज हो रहे वायरल #Bollywood #Entertainment #National #SalmanKhan #TamannaahBhatia #JacquelineFernandez #Da-banggReloaded #DohaShow #QatarConcert #BollywoodLiveTour #SunilGrover #ManieshPaul #Prabhudeva #SubahSamachar
