Delhi News: तड़ीपार के बाद भी दिल्ली में बेच रही थी मादक पदार्थ
- आरोपी के कब्जे दो करोड़ रुपये की हेरोइन व 2,66,455 रुपये नकद बरामदअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। साल 2004 से तड़ीपार होने के बाद भी महिला तस्कर पिंकी (46) पूर्वी दिल्ली में मादक पदार्थ बेच रही थी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने महिला को गिरफ्तार कर कब्जे से 1.179 किलोग्राम हेरोइन बरामद और 2.66 रुपये बरामद किए हैं। बरामद हेरोइन की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया पिंकी जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन की घोषित बदमाश है। वह पहले एनडीपीएस अधिनियम के तीन मामलों सहित कुल 7 आपराधिक मामलों में शामिल रही है। आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके पति ऋषि कपूर का निधन हो चुका है। उसका पति भी मादक पदार्थों की तस्करी करता था। पति की मौत के बाद ये भी मादक पदार्थो की तस्करी करने लगी। उसे पहले भी एनडीपीएस अधिनियम और आबकारी अधिनियम के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:16 IST
Delhi News: तड़ीपार के बाद भी दिल्ली में बेच रही थी मादक पदार्थ #EvenAfterBeingBanished #SheWasSellingDrugsInDelhi. #SubahSamachar
