Kotdwar: घंडियाल गांव में घास काट रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, बुरी तरह हुई घायल
कोटद्वार मेंपोखड़ा ब्लॉक के घंडियाल गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। इसकी गांव के पास कुछ दिन पहले गुलदार ने एक महिला की जान ले ली थी। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, प्रभा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक गुलदार ने प्रभा देवी पर हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई। इसी बीच महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार भाग निकला। Uttarakhand News:दिव्यांग पिता और बीमार मां का सहारा बनेगी हेमंती, नियुक्ति पत्र पाकर छलके आंसू इससे पूर्व इसी ब्लॉक में पास के बगड़ी गांव में बीती 13 नवंबर को गुलदार वृद्धा रानी देवी को मौत के घाट उतार चुका है। क्षेत्र में गुलदार की दहशत बढ़ गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:16 IST
Kotdwar: घंडियाल गांव में घास काट रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, बुरी तरह हुई घायल #CityStates #Dehradun #Kotdwar #Uttarakhand #LeopardAttackOnWoman #GhandiyalVillageKotdwar #Leopard #LeopardAttack #SubahSamachar
