Sirsa: जेजे कॉलोनी में हुए झगड़े में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, चार पर हत्या का केस दर्ज

हरियाणा के सिरसा शहर की जेजे कॉलोनी में चार दिन पहले हुए झगड़े में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हमला करने वाले आरोपियों पर सख्ती कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले से जुड़े चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार बीते गुरुवार को जेजे कॉलोनी वासियों ने नशा व वैश्यावृत्ति छोड़ो अभियान के बैनर कॉलोनी के मुख्य गेट पर लगाए थे। कॉलोनी में नशा सप्लाई करने वालों और वेश्यावृत्ति करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी थी। जिसके चलते शनिवार रात को अभियान से जुड़े कुछ युवकों ने एक घर में वेश्यावृत्ति होने और नशा सप्लाई होने के आरोप लगा हंगामा कर दिया। जिसमें कई लोगों को चोट भी आई। आरोपियों की ओर से हमला किए जाने के दौरान जेजे कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय गिरधारी के भी छाती पर चोट लगी थी। जिसके पश्चात घायल के परिजनों ने उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। एमएलआर कटने के बाद घायल के परिजन उसे घर वापस ले गए। ऐसे में सोमवार शाम को घायल गिरधारी का स्वास्थ्य अधिक खराब हो गया। जिसके चलते उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। जिसके चलते उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पुलिस ने कॉलोनी के ही छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से मिलने पहुंचे थे एक गुट के सदस्य आपस में दोनों गुटों का झगड़ा होने के बाद एक गुट के सदस्य बीते दिन सोमवार को एसपी डॉ. अर्पित जैन से मिलने के लिए पहुंचे थे। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के जो सदस्य नशा व वेश्यावृत्ति छोड़ने के लिए अभियान चला रहे है। वह युवा और महिलाएं ही यह काम कर रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirsa: जेजे कॉलोनी में हुए झगड़े में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, चार पर हत्या का केस दर्ज #CityStates #Sirsa #Haryana #हरियाणान्यूज #सिरसान्यूज #मांगोंकोलेकरथानेमेंपहुंचेलोग #सिरसान्यूजहिंदी #SubahSamachar