Gurugram News: डंपिंग यार्ड में एक महीने से धधक रही आग, ग्रेप नियमों का हो रहा उल्लंघन

संवाद न्यूज एजेंसीतावड़ू। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है, लेकिन नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल में स्थिति और भी गंभीर है। यहां नगर पालिका के अस्थाई डंपिंग यार्ड में पिछले करीब एक महीने से लगातार कचरे में आग लगी हुई है, जिससे धुआं उठ रहा है। यह आग ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज 3 और 4 के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसमें खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध है।स्थानीय लोगों के अनुसार, हर रोज सुबह नगर पालिका की गाड़ियां कचरा लेकर यहां डंप करती हैं, लेकिन उनके सामने ही कचरे में आग की लपटें उठती रहती हैं। सोमवार सुबह एक बार फिर धुएं के गुबार और आग की लपटें दूर तक नजर आईं। अरावली की छोटी पहाड़ी और आसपास के आवासीय क्षेत्र होने से यह धुआं बदबू फैला रहा है, वन्यजीवों को नुकसान पहुंचा रहा है और स्थानीय निवासियों को सांस की तकलीफ जैसी समस्याएं हो रही हैं। यह मामला कई बार प्रदूषण नियंत्रण विभाग, नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है। कभी-कभी आग बुझाने की खानापूर्ति की जाती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो पाया। तावड़ू नगर पालिका सचिव मोहित हुड्डा ने कहा कि सोमवार सुबह लगी आग को फायर ब्रिगेड बुलाकर बुझा दिया गया है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी कि किसने आग लगाई। वहीं, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी मनीष यादव ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है, जांच चल रही है और बार-बार उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Gsdf



Gurugram News: डंपिंग यार्ड में एक महीने से धधक रही आग, ग्रेप नियमों का हो रहा उल्लंघन #Gsdf #SubahSamachar