Gurugram News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दंपती व दो बच्चों की मौत
- एक ही परिवार के चार सदस्यों की खत्म हुई जिंदगी- बीवां-फिरोजपुर मार्ग पर दाल मिल के पास हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसी फिरोजपुर झिरका। शहर में बुधवार दोपहर को हुए सड़क हादसे से सनसनी फैल गई। बीवां-फिरोजपुर मार्ग पर दाल मिल के पास तेज रफ्तार 10 टायर ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपती और उनके दो मासूम बेटे सड़क पर गिर गए और ट्रक के पहियों तले कुचल गए। मौके पर ही चारों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।मृतकों की पहचान खुसपुरी थाना नगीना निवासी तसरीफ (38), उसकी पत्नी शाहरूनी (35) तथा दोनों बेटे अहसान (15) और अरमान (10) के रूप में हुई है। परिवार बीवां स्थित अपनी मां के गांव जा रहा था। लेकिन रास्ते में यह हादसा उनकी जिंदगी लील गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल भेज दिया गया। सिटी थाना प्रबंधक जगबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने सड़क हादसों के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि दिल्ली नेशनल हाईवे-248 और उसकी सर्विस लेन पर जगह-जगह भारी वाहन खड़े रहते हैं। कई जगह लोगों ने सड़कों पर ही गैराज बना रखे हैं, जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है और आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे और सर्विस लेन से खड़े वाहनों व अवैध गैराजों को हटाया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:41 IST
Gurugram News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दंपती व दो बच्चों की मौत #RoadAccident #SubahSamachar
