Panipat News: हरेरा ने अंशल सिटी पर लगाया 21.76 करोड़ रुपये का जुर्माना

पानीपत। हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (हरेरा) ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर करीब 21.76 करोड़ की संचयी पेनल्टी लगाई है। कंपनी पर यह कार्रवाई प्रोजेक्ट की त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट (क्यूपीआर) पोर्टल पर अपलोड न करने के कारण लगाई है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को तय की है। हरेरा ने अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ सुओ-मोटो (स्वतः संज्ञान) लेते हुए शिकायत दर्ज की थी। कंपनी का प्रोजेक्ट 17 नवंबर 2017 को पंजीकृत किया था। उसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट लंबे समय से नहीं दी गई थी। हरेरा ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई। हरेरार के चेयरमैन परनीत सिंह सचदेव, सदस्य डॉ. गीता राठी सिंह और नदीम अख्तर की पीठ ने सुनवाई के दौरान पाया कि बार-बार निर्देश के बाद प्रमोटर ने न तो पेनल्टी जमा की और न ही प्रोजेक्ट की रिपोर्ट अपलोड की है। यह जुर्माना 12 नवंबर 2025 तक 1.65 करोड़ रुपए था। यह अब बढ़कर 21.76 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हरेरा ने स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट अपडेट होने तक 25 हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना जारी रहेगा। इसके साथ रेजोल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) की तरफ से वकील ने पेश होकर समय की मांग की। हरेरा ने कंपनी के लगातार अनदेखी बरतने पर राशि की वसूली के लिए मामला एग्जीक्यूशन ब्रांच को भेज दिया है। हरेरा ने साफ कहा कि अगली सुनवाई से पहले पूरी पेनल्टी जमा की जाएं और प्रोजेक्ट की रुकी रिपोर्ट को अपडेट किया जाएं। ऐसा नहीं किया तो अथॉरिटी आगामी कार्रवाई करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: हरेरा ने अंशल सिटी पर लगाया 21.76 करोड़ रुपये का जुर्माना #RERAImposesRs21.76CroreFineOnAnsalCity #SubahSamachar