रेल मंत्री का वॉर रूम दौरा: सुरक्षा और सुविधा का लिया जायजा; कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर कहा- हैप्पी दिवाली

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को रेल भवन के 'वॉर रूम' का दौरा किया। यह निगरानी कक्ष देशभर के बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की लाइव फीड दिखाता है। कई मॉनिटरों पर इंटरनेट और कैमरों से जानकारी मिलती है। मंत्री ने कर्मचारियों की 24 घंटे की मेहनत की तारीफ की। उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें मिठाई भी खिलाई। त्योहारों की भीड़ के लिए रेल मंत्रालय ने सभी स्टेशनों पर सुरक्षा और सुविधाओं की पूरी तैयारी की है। रविवार को वैष्णव ने आनंद विहार स्टेशन का अचानक चेक किया। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा देखी। शनिवार को नई दिल्ली स्टेशन पर नया होल्डिंग एरिया जांचा। वहां यात्रियों से बात की।रेलवे बोर्ड के बयान में कहा गया: 1 से 19 अक्तूबर तक विशेष ट्रेनों से 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को सफर कराया। भीड़ कंट्रोल किया। आराम के लिए एक्स्ट्रा टिकट काउंटर, साफ शौचालय, पानी और ठहरने की जगह दी। रेलवे ने त्योहारी सीजन में ज्यादा मांग पूरी की। दिवाली और छठ पूजा के लिए 12,011 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह पिछले साल की 7,724 ट्रेनों से बहुत अधिक है। यह व्यवस्था यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर दे रही है। रेलवे त्योहारों में लाखों लोगों के घर पहुंचने में मदद कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रेल मंत्री का वॉर रूम दौरा: सुरक्षा और सुविधा का लिया जायजा; कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर कहा- हैप्पी दिवाली #CityStates #DelhiNcr #AshwiniVaishnaw #SubahSamachar